इटारसी। श्रावण मास में पचमढ़ी में चल रहे नागद्वारी मेले में कलेक्टर ने जिलेभर के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। नागद्वारी मेले में व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक बैठक लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को लापरवाही नहीं करने को चेताया था, बावजूद इसके कुछ अधिकारी और कर्मचारियों ने चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया था।
कलेक्टर श्री लवानिया ने जिलेभर के 13 अधिकारियों और कर्मचारियों को आज कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। ये बिना सूचना दिए नागद्वारी मेला में लगी ड्यूटी से अनुपस्थित हैं। इनमें केसला के परियोजना अधिकारी योगेश घाघरे और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा के मेडिकल आफिसर डॉ. सुभाष जैन भी शामिल हैं।