डोंगरवाड़ा में हुआ यूनीसेफ के दल का भ्रमण

होशंगाबाद। समीपस्थ ग्राम डोंगरवाड़ा में अंतर्राष्ट्रीय दल का भ्रमण हुआ। दल मेंं जर्मनी से यूनीसेफ प्रतिनिधि हेनरिट अहरन, नाईजीरिया से मध्यप्रदेश के यूनीसेफ प्रमुख माईनक जैम, वॉस से पंकज माथुर, वंदना भाटिया, मैनिक चटर्जी स्वच्छ भारत मिशन के राज्य सलाहकार साबिर खान उपस्थित थे। भ्रमण में आंगनवाड़ी केन्द्र का भ्रमण किया गया जिसमें स्वास्थ्य पर चर्चा कर जानकारी ली। इस दौरान आंगनवाड़ी के समीप वृक्षारोपण भी किया।
ग्राम पंचायत भवन में कु. मुस्कान ने अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर एवं फूल देकर किया। ग्रामीणों के साथ चर्चा में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नमिता बघेल ने ग्राम पंचायत को कैसे खुले में शौच मुक्त किया, इस पर प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने जिला पंचायत से प्रचार प्रसार हेतु कलैंडर एवं जनपद पंचायत होशंगाबाद द्वारा प्रकाशित की जा रही मासिक पत्रिका विकास के बढ़ते कदम के बारे में भी बताया। ग्राम पंचायत के संतोष साहू, अलका राजपूत, सरोज साहू, हृदेश यादव, शिवराम कटारे, बसंती दायमा एवं स्कूली बच्चों ने ग्राम को खुले में शौच मुक्त करने पर अपने अपने अनुभव बताये। बच्चों के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति भी की गई। बैठक के बाद सभी दल के सदस्यों के द्वारा ग्राम में घूमकर शौचालयों का निरीक्षण किया एवं घर घर जाकर ग्रामीणों से बात की एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी ली। दल के सभी सदस्यों ने गांव की तारीफ की एवं आगे भी इसके स्थायित्व बनाये रखने के बारे में अपेक्षायें की। कार्यक्रम में जिला समन्यक स्वच्छ भारत मिशन प्रीति सिंह, जिला सलाहकार अक्षांत नागर (टाटा ट्रस्ट) ब्लाक समन्वयक रामकुमार गौर, नितिन मालवीय, भवानी गाडरिया, अजय राठौर सहित ग्रामीण एवं प्रषासकीय अमला उपस्थित रहा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!