डोडा चूरा परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

सिवनी मालवा। एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं एएसपी राकेश खाखा के नेतृत्व मेें पुलिस ने डोडा चूरा परिवहन करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसडीओपी एसएल सोनिया एवं थाना प्रभारी अजय तिवारी के कुशल नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस टीम उनि विजेंद्र सिंह सोलंकी, उनि शरद बर्डे, एएसआई खातरकर, पटने, दिलीप जाट, दुर्गा ने सिवनी मालवा से झकलाय की ओर अवैध मादक पदार्थ अफीम पोस्ता/ डोडा चूरा परिवहन करते दो आरोपियों को पकडऩे में सफलता प्राप्त की ।
उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह सोलंकी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाइक एमपी 05 एमएल 2708 से दो व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा अफीम पोस्ता परिवहन करते हुए सिवनी मालवा से झकलाय रोड पर सुबह तड़के निकलेंगे। थाना प्रभारी ने टीम को रवाना किया जिसके तहत रात 3 बजे से सुबह करीब 4 बजे सिवनी मालवा रोड से झकलाय रोड पर आने वाली मोटर सायकलों पर निगाह रखी। कुछ समय पश्चात मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति मोटर साइकल एमपी 05 एमएल 2708 हीरो होंडा स्प्लेंडर काले रंग पर आते दिखे। संदेही अनिरुद्ध रघुवंशी गाड़ी चला रहा था जिन्हें रोका वैधानिक प्रावधानों के बाद तलाशी लेने पर एवं संदेही रामभरोस जाट के दाहिने हाथ में एक नीले रंग का राजश्री पान मसाले का झोला जिसमें कुछ पदार्थ रखा था। पूछने पर अफीम पोस्ता/डोडा चुरा होना बताया। रामभरोस जाट के दाहिने हाथ से मिले नीले रंग का राजश्री पान मसाले झोले कि चेन खोल कर देखने पर झोले के अंदर हल्के भूरे रंग का वानस्पतिक पदार्थ डोडा चूरा बरामद हुआ। मादक पदार्थ तौला जो 4 किलो 300 ग्राम था। आरोपियों के कब्जे से प्राप्त समस्त सामग्री को जप्त कर आरोपी रामभरोस जाट पिता रामगोपाल जाट उम्र 62 वर्ष निवासी देवल मोहल्ला सिवनी मालवा, अनिरुद्ध रघुवंशी पिता छगन लाल उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम झकलाय थाना सिवनी मालवा को गिरफ्तार किया।

Sai Krishna1

gold 092018

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!