इटारसी। सामाजिक संस्था ड्रीम्स इंडिया क्लब ने फिर एक बार शहर के दो स्थानों पर सार्वजनिक प्याऊ स्थापित की है ताकि बाजार आने वाले नागरिकों को ठंडा जल आसानी से मिल सके।
ग्रीष्मकाल शुरु होते ही कंठ की प्यास बढ़ जाती है और शरीर को बार-बार पानी की जरूरत होती है। हम जब बाजार जाते हैं या सड़क से गुजरते हैं तो पानी मिलना मुश्किल होता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संस्था ड्रीम्स इंडिया क्लब ने नगर पालिका कार्यालय के नीचे और अस्पताल के पीछे मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक प्याऊ की स्थापना की है। क्लब के अध्यक्ष रामविलास गौर ने बताया कि भीषण गर्मी में लोगों को सरलता से पेयजल प्राप्त हो सके यही प्रयास संस्था कर रही है। प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों में विनोद कसार, प्रमोद जायसवाल, नरेश मेहरा, सुनील राजवैध, नरेन्द्र गुप्ता, राजेश सराठे, कन्हैयालाल पांडे आदि उपस्थित थे। इधर नाला मोहल्ला मुख्य मार्ग पर भी नाले के पास अशोक वर्मा परिवार ने सार्वजनिक प्याऊ शुरु की है। चूंकि नयायार्ड-नाला मोहल्ला मार्ग बंद होने से आवागमन नाला मोहल्ला के बीच से हो रहा है। कई बार यहां लंबा जाम लग जाता है और लोगों को फिर पानी की जरूरत होती है। ऐसे नागरिकों के लिए यहां यह प्याऊ खोली गयी है।