तबादलों के विरोध में रेलकर्मचारी संघ ने की नारेबाजी

इटारसी। हाल ही में रेलवे में हुए कुछ स्थानांतरण के विरोध में रेल कर्मचारी संघ ने रेलवे स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। लगातार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में रेलवे मजूदर संघ के पदाधिकारी प्लेटफार्म एक पर पहुंचे और प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ इटारसी की सभी शाखाओं ने शनिवार की शाम 6 बजे मंडल सचिव आरके यादव एवं मंडल कोषाध्यक्ष भूमेश माथुर के नेतृत्व में सीनियर डीओएम की कथित मनमानी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ इटारसी स्टेशन पर एसएस ऑफिस सामने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं सीनियर डीओएम के मुर्दाबाद के नारे लगाए। संघ प्रवक्ता जगदीश जुनानिया ने बताया कि सीनियर डीओएम यूनियन के प्रभाव में आकर, मनमाने तरीके से कर्मचारी एवं डिपो इंचार्ज का स्थानांतरण कर रहे हैं। बिना संघ से चर्चा किए संघ पदाधिकारी का स्थानांतरण किया जो कि संघ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती तब तक संघ क्रमबद्ध आंदोलन करेगा। संघ को इस आंदोलन में सरताज हुसैन, भगवती वर्मा, अशोक दुबे, संजय कैचे, वकील सिंह, संतोष चतुर्वेदी, अर्जुन उटवार, बीआर सिंह, श्याम सिंह श्रीवास्तव, मुकेश कनौजिया, मुकेश चौहान, विनय मालवीय, विश्वजीत पांडे, इंदिरा गालर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!