इटारसी। पत्नी के परिजनों को तलवार लेकर मारने की तलाश में नशे में घूम रहे एक युवक को पुलिस ने तलवार के साथ गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवक ने मोहल्ले की ही युवती से प्रेम विवाह किया था। पत्नी किसी कारण से घर छोड़कर मायके चली गयी है। इससे नाराज युवक ने शराब पीयी और तलवार लेकर पत्नी के मायके वालों को तलाश कर रहा था। पुलिस को खबर मिलने पर उसे गिरफ्तार किया है।
पत्नी के मायके चले जाने से नाराज नई गरीबी लाइन निवासी युवक संदीप उर्फ टीटू पिता गौरीशंकर राजपूत पत्नी के मायके वालों को मारने के लिए तलवार लेकर शराब के नशे में मोहल्ले में ही घूम रहा था और लगातार गाली गलौच कर रहा था। पुलिस को सूचना मिली तो शाम को करीब 7 बजे एएसआई संजय रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस ने जाकर उसे तलवार सहित गिरफ्तार किया है। उसके पास से स्टील की एक तलवार जब्त की है। उसके खिलाफ 25 आम्र्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया है।