इटारसी। सिटी पुलिस और तवानगर पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कच्ची और देसी शराब जब्त की है। सिटी पुलिस ने मेहरागांव पुलिस के पास नाला मोहल्ला से बजरंग पुरा निवासी एक युवक को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। युवक शैलेन्द्र उर्फ शेलू से पुलिस ने पांच लीटर कच्ची शराब जब्त कर 34 आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया।
तवानगर पुलिस ने ग्राम नयाचीचा में अवैध शराब के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार नयाचीचा में परमेन्द्र सिंह पिता सुखराम चौहान 34 वर्ष से 17 पाव देसी प्लेन जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 850 रुपए बतायी जा रही है।
तवानगर और नाला मोहल्ला से शराब जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







