तवानगर में फिर मिला मगरमच्छ

Post by: Manju Thakur

इटारसी। तवानगर के कहार मोहल्ले में फिर एक मगरमच्छ का बच्चा दिखा है। उसे पकड़कर वन विभाग को सौंप दिया है। इससे पहले भी सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी को ड्यूटी जाते समय डेम जाने वाले मार्ग पर एक मगरमच्छ कुछ दिन पूर्व ही दिखा था।
रेंजर नवल सिंह चौहान ने बताया कि ये पानी और पानी के किनारे का जीव ही है। यह उभयचर भी है जो गहरे पानी की जगह उथले पानी को पसंद करता है, क्योंकि यहां शिकार करना आसान होता है। आज जो मिला है, वह करीब एक फुट का छोटा सा बच्चा है। उसे विभाग ने वापस नदी में छोड़ दिया है।

error: Content is protected !!