इटारसी। 2016 के बाद तवा बांध के सभी तेरह गेट पहली बार खोले गये हैं। इस बीच दो वर्षों में तवा के गेट खोलने की नौबत ही नहीं आयी। शनिवार 24 अगस्त को करीब 11 बजे तवा में बढ़ रहे पानी को देखते हुए बांध प्रबंधन ने गेटों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया जबकि सुबह से तवा के पहले 9 गेट फिर 11 गेट सात फुट तक खोलकर करीब सवा लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।
ऊपरी क्षेत्रों पचमढ़ी और बैतूल में हो रही बारिश को देखते हुए सुबह बांध प्रबंधन ने 9 गेट पांच-पांच फुट खोले। लेकिन, तवा में आने वाले पानी की रफ्तार में कमी नहीं आयी तो गेट की संख्या 11 फुट और ऊंचाई 7 फुट कर 1,30,306 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया। उस वक्त तक तवा में पानी का इनफ्लो 2 लाख क्यूसेक के आसपास था। बांध में पानी करीब तीन लाख क्यूसेक आने से दोपहर में सभी तेरह गेट 15 फुट ऊंचाई तक खोले और इनसे करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा। तवा बेसिन में बारिश जारी है बैतूल और पचमढ़ी से भी पानी आ रहा है।
तवा कंट्रोल रूम के अनुसार सारणी बांध के तीन गेट एक-एक फुट खोलकर 27 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं तवा में दोपहर 12 बजे करीब 10.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जबकि पचमढ़ी में सुबह 9 बजे 42.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। बांध का लेबल वर्तमान में दोपहर 2 बजे 1165.60 था। तवा बांध के गेट खोलने से पूर्व तवा नदी के आस-पास के गांव में मुनादी कराई गई थी। नदी के आसपास डूब क्षेत्र में रहने वालों को परिवार और मवेशी सहित ऊंचे स्थान पर जाने के लिए कहा है।