तवा में बनाया रेत का पुल जेसीबी से तोड़ा

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। तवा से रेत की चोरी करने, खनन माफियाओं द्वारा तैयार पुल खनिज अधिकारी तो जेसीबी से तुड़वा दिया है। कलेक्टर के आदेश पर कार्रवाई करने पहुंचे जिला खनिज अधिकारी को वहां अवैध उत्खनन करते ट्रैक्टर-ट्राली भी मिली जिसका उन्होंने काफी देर पीछा किया। इसका एक वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें खनिज माफिया किस तरह से ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग रहा है और खनिज अफसर पीछे-पीछे सायरन बजाते हुए खनिज माफिया का पीछा कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि एनजीटी की रोक के बावजूद तवा की बहती जलधारा को रोककर नदी पर रेत का पुल बनाकर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था। इसकी शिकायतें कलेक्टर को मिल रही थीं। कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने खनिज निरीक्षक संतोष सूर्यवंशी और अमले को साथ लेकर खनिज माफियाओं को नदी में ही दौड़ाया और नदी में बनाये रेत के पुल को जेसीबी से अपनी मौजूदगी में तुड़वाया। जिला खनिज अधिकारी के इस साहस को देखकर शिवम कंपनी के लोग तिलमिलाए और जिला खनिज अधिकारी की शिकवा-शिकायतें करने लगे ऐसी जनचर्चाएं भी सर्वत्र व्याप्त है।

error: Content is protected !!