इटारसी। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध तवा रेत खदान मजदूर संघ ने जनपद पंचायत केसला के सीईओ स्वप्रिल वानखेड़े को अपनी मांगों का एक ज्ञापन दिया। इससे पहले रेत मजदूरों ने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में मांगों के समर्थन में धरना दिया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष भगवत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील चिंचलवार, तवा रेत खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह, उमेश इरपाचे, दिलीप धुर्वे, सालकराम, रामस्वरूप यादव, मोहन यादव, मंजू, देवी प्रसाद, रमेश यादव हनुमान मेहरा, माखन यादव, सरोज बाई व भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित हुये।