तारण तरण जयंती अंतर्गत ड्राइंग प्रतियोगिता हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। श्रीमद् जिन तारण तरण जयंती 571 वॉ जन्म महोत्सव 3 दिसंबर 2019 दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत आज 30 नवंबर दिन शनिवार को श्री तारण तरण जैन युवा परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम ड्राइंग प्रतियोगिता रखी गई।
प्रतियोगिता में पहला ग्रुप 3 से 6 साल के बच्चों का जिसके अंतर्गत पोस्टर में कलर भरना, दूसरा ग्रुप 7 से 12 साल के बच्चों का जिसके अंतर्गत चित्र बनाकर निम्न विषयों को दर्शाना था। इसके विषय में पहला पर्यावरण, दूसरी स्वच्छ भारत और तीसरा विषय पानी बचाओ था। तृतीय ग्रुप 13 साल एवं उससे ऊपर के लिए जिसमें समिति द्वारा उपलब्ध कराए गमले को डेकोरेट करना। यह कार्यक्रम पहली लाइन स्थित श्री दिगंबर जैन चैत्यालय जी में संपन्न हुआ।

error: Content is protected !!