तालाब में लबालब पानी, घूमने जाने लगे लोग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। लगातार बारिश के बाद कमला नेहरु पार्क से सटे इटारसी सरोवर में पानी भर जाने से इसकी रौनक लौट आयी है। इसमें अच्छा जलभराव हो जाने के बाद लोगों ने भी यहां सैर में रुचि लेनी शुरु कर दी है।
शहर के एकमात्र तालाब में पिछले तीन वर्ष से पानी का अकाल बना हुआ था। दो वर्ष से लगातार इसके सौंदर्यीकरण का काम चला तो तालाब में जो थोड़ा सा पानी था, उसे भी खाली कर दिया गया था। इसके बाद दो वर्ष से पर्याप्त बारिश नहीं होने से तालाब में पानी भी नहीं भर सका था। जब इस तालाब का लोकार्पण होना था तो इसे जल आवर्धन योजना के पानी से भरकर कार्यक्रम किया गया। इस वर्ष तेज गर्मी के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया और तालाब में पानी नहीं होने से इसमें रहने वाली बतखों को बचाने के लाले पडऩे लगे थे। लेकिन, बारिश अच्छी होने से तालाब अच्छा खासा भर गया है। तालाब में पानी आने और आसपास हरियाली होने से इसकी रौनक फिर लौट आयी है और शहर के नागरिक अब यहां पहुंचकर मनोरंजन भी करने लगे हैं। पानी में बतख भी चहलकदमी कर रही हैं। यहां घूमने आए एक नागरिक ने कहा कि यह सरोवर हमारे स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से बेहतर जगह है।

error: Content is protected !!