इटारसी। आदिवासी सेवा समिति तिलक सिंदूर के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में होशंगाबाद, भोपाल, जबलपुर, खंडवा, नरसिंहपुर, हरदा और बैतूल की टीमें शामिल हो रही हैं। प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा।
मीडिया प्रभारी विनोद बारीवा ने बताया कल 17 नवंबर को समापन होगा। प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 11000 है। बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर पूजा-अर्चना करते हुए मुख्य अतिथि मिश्रीलाल तुमराम एवं समिति संरक्षक सुरेंद्र कुमार धुर्वे ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया।