इटारसी। सतपुड़ा की वादियों में बने प्राचीन गुफा मंदिर तिलक सिंदूर में 4 मार्च, महाशिव रात्रि के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मेला समिति की बैठक एसडीएम वंदना जाट की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर जनपद के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।
तिलक सिंदूर मेले के लिए हुई बैठक में जनपद सीईओ दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार एनपी शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष सुनील चौरे, तिलक सिंदूर समिति के हरिकिशोर मेहतो, आदिवासी सेवा समिति के अध्यक्ष बलदेव तेकाम शामिल हुए। बैठक में एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों से टेंकर दो दिन पूर्व मेला स्थल पर लाना सुनिश्चित करें। मेला स्थल पर सफाई के इंतजाम किए जाएंगे। तिलकसिंदू जाने वाले जिन भी ग्रामीण मार्गों की हालत ठीक नहीं है, उनको दुरुस्त किया जाएगा,
आदिवासी सेवा समिति के अध्यक्ष बलदेव तेकाम ने कहा कि स्टैंड, दुकान, दान पेटी में जितनी भी राशि आती है वह समिति के सदस्यों के सामने रखी जानी चाहिए जिससे सभी लोगों को पता चले। एसडीएम ने कहा कि इस बार समिति के सभी लोगों के सामने मेला की वसूली का हिसाब होगा। उन्होंने कहा कि खटामा से अमाड़ा पहुंच मार्ग में जगह-जगह गड्ढे, कीचड़ हो रही है, उसे जल्दी से ठीक करने के लिए दिए। उन्होंने कहा कि यह काम 27 फरवरी तक पूर्ण होना चाहिए जिससे दुकानदानों को आने जाने में मुसीबत का सामना न करना पड़े।