तीन दिवसीय स्काउट-गाइड कैंप का समापन

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के तीन दिवसीय चौथे जिला रैली का का समापन हो गया। रैली का आयेाजन सीरियर सैकंड्री स्कूल रेलवे यार्ड के मैदान पर किया गया।
तीन दिवसीय कार्यक्रम में सोमवार को प्रात: सर्वधर्म सभा, प्रार्थना एवं रेलवे कालोनी में रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जागरुक किया गया। समापन के बाद भारत स्काउट्स एवं गाइड्स व आजाद ओपन ग्रुप के आमीन अंसारी एवं जितेन्द्र पुरोहित नेे ओपन ग्रुप के लीडर व रेंजर कैप्टन इकबाल खान व सोनिका कनोजिया का आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!