इटारसी। तीसरी लाइन में स्थित एक सेनेट्री आयटम्स की दुकान में लगी आग में दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। घटना रात को करीब 12:30 बजे हुई। दुकान में आग सबसे पहले वहां घूमने वालों ने देखी और दमकल, पुलिस और दुकान मालिक को फोन करके सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग को बुझायी। इस दौरान दुकान संचालक भी पहुंच चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी लाइन में श्री गणेश मशीनरी एवं पाइप फिटिंग, सेनेट्री की दुकान में मंगलवार रात करीब 12:30 बजे अचानक आग लगी। आग का कारण शॉट सर्किट माना जा रहा है। आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों ने दुकान का ताला तोड़ा, इस दौरान दमकल भी आ गई और आग बुझाने में जुट गई। सभी ने प्रयास करके करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया, तब तक दुकान में रखा करीब तीन लाख रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान संचालक अतुल सोनी ने बताया कि वे रात 9 बजे दुकान बंद करके घर चले गए थे। उनके पास फोन आया था, वे तवाकालोनी में रहते हैं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, तब तक दमकल आ चुकी थी। उन्होंने बताया कि आग में पानी की टंकियां, मोटरें, पाइप फिटिंग, पीवीसी पाइप सहित सेनेट्री का सामान जलकर राख हो गया।