तीन सौ छात्राओं ने ड्रायविंग लायसेंस के लिए किया आवेदन

इटारसी। शासकीय एमजीएम पीजी महाविद्यालय में महिला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा छात्राओं के लिए नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन महाविद्यालय द्वारा लगभग 300 छात्राओं के ड्रायविंग लर्निंग लाईसेंस के लिए ऑन लाईन रजिस्टे्रशन किया गया।
द्वितीय दिवस आयोजन का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे एवं एनएसएस अधिकारी आंकाक्षा पांडे तथा डॉ. मुकेश कुमार बडोले एवं अतिथियों ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर किया गया। परिवहन विभाग होषंगाबाद से आए सौरभ दीवान, निरंजन सिहं वघेल,विजय श्रीवास्तव एवं योगेष शर्मा द्वारा महाविद्यालय की कुछ छात्राओं को लनिंग लाईसेस का वितरण किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि शेष छात्राओं को बाद में लाईसेंस का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं महिला इकाई की छात्राएं उपस्थित रही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!