इटारसी। होशंगाबाद-डोलरिया मार्ग पर ग्राम रोहना के पास तेज हवा से एक पेड़ स्टेट हाईवे पर गिर गया। हालांकि घटना में किसी प्रकार से कोई हताहत नहीं हुआ है। रोड पर पेड़ गिरने के बावजूद रोड का कुछ हिस्सा बचा है, जिससे वाहनों का आवागमन हो रहा है। बता दें कि अभी कुछ समय पहले तेज हवा और गरज के साथ बारिश लगभग आधे घंटे हुई है। बारिश से नागरिकों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं कुछ परेशानी भी हुई है। ग्राम रोहना में तेज हवा पानी से आम का पेड़ गिर गया। हालांकि कोई जानोमाल का नुकसान नहीं हुआ है। आम के बड़े पेड़ के अलावा छोटे-छोटे बबूल के पेड़ भी गिरे हैं।