तेल बचत पखवाड़ा : हुई कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं

इटारसी। डीजल शेड में चल रहे तेल बचत पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को दोपहर ट्रेनिंग सेंटर में प्रश्नमंच प्रतियोगिता हुई। पांच ग्रुप में हुई इस प्रतियोगिता के हर ग्रुप में छह कर्मचारी अलग-अलग विभागों से शामिल हुए। प्रतियोगिता के तीन राउंड थे। प्रथम राउंड में हर टीम से डीजल लोको से संबंधित पांच सवाल पूछे गए थे और हर सवाल पांच अंकों का था। प्रतियोगिता में दूसरे राउंड में रेलवे से संबंधित सामान्य सवाल थे, जबकि तीसरा राउंड बजर राउंड था जिसमें बौद्धिक और करंट नॉलेज पर था। जिस टीम ने पहले बजर दबाकर सही जवाब दिया उसे तीन अंक मिले।
प्रतियोगिता में 50 अंक पाकर रेखा संकुले, शबिना अख्तर, अमर सिंह चौहान,अजय चौरे, टीकाराम, रविन्द्र यादव की टीम प्रथम रही। दूसरे स्थान पर संजय दत्ता, प्रमिला, सुबोध, अंकित तिवारी, अक्षत पांडेय, दीना नाथ गोंड की टीम ने 35 अंक प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर 34 अंक पाकर कुमार गौरव, अजय डागोरिया, ओमप्रकाश विश्कर्मा, यशवंत दमाडे, आशमा बानो,राजन कुमार की टीम रही। प्रोग्राम के नियंत्रक अधिकारी आशीष झारिया, बीपी दास सहायक मंडल यांत्रिक इन्जीनियर (डी) थे। प्रोग्राम का संचालने मुख्य लोको निरीक्षक केजी गोस्वामी ने किया। डीजल लोको शेड के 30 कर्मचारियों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया। जो सवाल का जवाब टीम नहीं दे पाती थी,वह सवाल बाकी उपस्थित कर्मचारी और सुपरवाईजस से पूछा जाता था, सही जवाब पर एक पेन नियंत्रक अधिकारी ने दिया। आयोजन में ईधन और ट्रेनिंग विभाग का सहयोग रहा। बुधवार की प्रतियोगिता, फ्युल बचत ग्रुप अवार्ड रहेंगी, जिसमें साल भर में डीजल लोको शेड के सभी विभाग में सें फ्यूल बचत, डीजल लोको में किया कोई नया प्रयास पर लेख पर आधारित रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!