तेल, मसाले और खाद्य पदार्थों के सेंपल लिए

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम मिलावट और अमानक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार खाद्य पदार्थों की जांच कर रही है। इसी सिलसिले में विभाग की टीम आज पुन: इटारसी में थी। टीम ने यहां किराना दुकानों से तेल, मसाले और अन्य खाद्य पदार्थों के सेंपल लिये।
कलेक्टर होशंगाबाद के निर्देशों के पालन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने इटारसी शहर में विभिन्न किराना दुकान एवं ऑयल री-पैकिंग यूनिट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम संदेश ट्रेडर्स आठवीं लाइन पहुंची, जहां तेल की पैकिंग शुभ मंगल सोयाबीन ब्रांड, इवा गोल्ड ब्रांड के नाम से की जा रही थी। निरीक्षण के दौरान शुभमंगल ब्रांड की गुणवत्ता पर संदेह होने पर सोयाबीन रिफाइंड तेल का सैंपल लिया है। इसके अलावा जवाहर बाजार स्थित महेश कुमार किराना स्टोर से जांच हेतु हल्दी पाउडर का नमूना और महेंद्र जनरल स्टोर जवाहर मार्केट का निरीक्षण के दौरान नजर ब्रांड कच्ची घानी सरसों तेल का सैंपल लिया है। टीम ने इसके अलावा पनीर का नमूना करण जूस सेंटर ग्वालटोली होशंगाबाद से लिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि समस्त नमूने जांच हेतु भेजे जाएंगे। जांच के उपरांत जो भी नतीजे आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!