तैयारियां : महात्मा गांधी मार्ग पर किया मार्चपास्ट का अभ्यास

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज से महात्मा गांधी मार्ग पर गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मार्चपास्ट की तैयारी प्रारंभ हो गयी है। पुराने देना बैंक भवन के सामने से जयस्तंभ तक एनसीसी कैडेट्स, स्काउट गाइड, बैंड दल के सदस्यों ने सुबह पहले अभ्यास में भाग लिया।एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने नगरवासियों में ऊर्जा का संचार कर रहे थे। परेड कमांडर के नेतृत्व में कैडेट्स ने शानदार मार्चपास्ट से एमजी मार्ग पर सुबह मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गांधी मैदान में होगा और समारोह से पूर्व एमजी मार्ग पर मार्चपास्ट का आकर्षण रहेगा। मंगलवार से मार्चपास्ट का पूर्व अभ्यास प्रारंभ हो गया है। पुराने देना बैंक भवन से एनसीसी कैडेट्स, स्काउट-गाइड और बैंड दल मिलाकर 650 बच्चों ने आशीष भदौरिया, सुनील परमार, मुकेश मैना के नेतृत्व में मार्चपास्ट शुरु किया और जयस्तंभ चौक पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का अभ्यास करके यहां से गांधी मैदान मुख्य समारोह स्थल तक जाने का अभ्यास किया।
गौरतलब है कि मुख्य समारोह गांधी स्टेडियम में सुबह 9 बजे से ध्वजारोहण के साथ शुरु होगा। मार्च पास्ट व बैंड दलों द्वारा ध्वज को सलामी एवं मार्च पास्ट व बैंड दलों में जूनियर व सीनियर वर्ग तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्तर पर प्रस्तुतियां दी जाएगी। नगर पालिका द्वारा गठित चयन समिति ने मंगलवार को दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्कूलों की प्रस्तुति देखकर चयन किया है। दो दिनी इस प्रक्रिया के अंतिम दिन भी नगर के अनेक स्कूलों ने प्रस्तुति दी। दूसरे दिन रानी अवंति विद्या मंदिर, सनराइट स्कूल नाला मोहल्ला, जीनियस प्लानेट, एमजीएम स्कूल, गुरुनानक पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, एनयूएलएम अंतर्गत चल रहे प्रोजेक्ट की विशेष प्रस्तुति रही।

error: Content is protected !!