तैयारी : भूमिगत निकास के चैंबर साफ किये

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को लेकर नगर पालिका इटारसी ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। पिछले दो वर्ष से नंबर वन की दौड़ के बावजूद नगर को अपेक्षित नंबर प्राप्त नहीं हो रहे हैं। इस वर्ष नगर पालिका के स्वास्थ्य अमले ने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है, ताकि जागरुकता अभियान में तेजी लायी जा सके। इसके साथ ही सफाई में भी स्वास्थ्य अमला अभी से जुट गया है।
स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर को अपेक्षित स्थान मिले, इसके लिए इस वर्ष नगर पालिका ने अभी से तैयारी प्रारंभ कर दी है। हर वर्ष नगर पालिका वर्षापूर्व नाले-नालियों की सफाई के लिए अभियान चलाती है तो इस वर्ष इस अभियान के साथ ही जागरुकता अभियान भी प्रारंभ कर दिया है। सफाई की श्रंखला में शुक्रवार को न्यास कालोनी की भूमिगत निकास व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चैंबरों की सफाई करायी गयी है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी हरिओम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये हैं कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में हमें नंबर वन पर आना है और स्वच्छता में हमेशा तत्पर रहना है। शुक्रवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर सीवरेज लाइन की विशेष सफाई की। वार्ड 12 न्यास कॉलोनी, कावेरी एस्टेट से वृंदावन गार्डन, अंबेडकर नगर, रेनबो स्कूल तक सीवरेज लाइन की सफाई की गई। नगर पालिका परिषद इटारसी के द्वारा शहर के अटल पार्क में जैविक खाद के बारे में प्रशिक्षणार्थीयों को जैविक खाद के बारे में बताया कि किस प्रकार से खाद बनाया जाता है, जैविक खाद बनाने के क्या फायदे हैं, कचरा कम करने का तरीका क्या है? इसी प्रकार से समस्त स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के स्वच्छता नियमों से अवगत कराया। इस दौरान हेल्थ ऑफिसर एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, उपयंत्री आशीष देशभरतार कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल आदि अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!