बनखेड़ी। आज नगर में एक पहल प्रकृति के नाम से वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम हर रविवार को नगर में किया जाएगा। शुभारंभ पर बनखेड़ी थाना परिसर में प्रकृति प्रेमियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण में राजू पररसिया द्वारा वृक्ष उपलब्ध कराए गये । वृक्षारोपण ही नहीं समस्त युवाओं द्वारा वृक्षारोपण करके उन सभी वृक्षों की देखरेख की जिम्मेदारी भी ली गई। वृक्षारोपण में बनखेड़ी थाना प्रभारी एवं नगर परिषद सीएमओ और नगर साईंखेड़ा से कल्पतरु अभियान के सदस्य अरविंद सिंह राजपूत, प्रफुल्ल दीक्षित, भानु प्रताप राजपूत ने बनखेड़ी आकर वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता निभाई। समस्त प्रकृति प्रेमियों को कल्पतरू पर्यावरण पुस्तिका प्रदान की गई जिसमें नगर साईखेडा़ में चल रहे विगत 3 वर्ष से वृक्षारोपण अभियान की समस्त यादें हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में बनखेड़ी के जितेंद्र भार्गव,मनीष मोकाती, रवि देजवार,दिनेश बसेडिया,अजय पचौरी कपिल शुक्ला, कपिल चौकसे, प्रिंस शुक्ला, कुश चौकसे, यश पारीक अभिषेक बोहरे गुलाब गुर्जर कुलदीप शुक्ला आदि युवाओ ने अपनी सहभागिता निभाई।