थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बनखेड़ी। थाना परिसर बनखेड़ी में आने वाले त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गणेश उत्सव एवं मोहर्रम त्योहारों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में श्री गणेश की मूर्ति पीओपी के न लाकर मिट्टी की मूर्ति की स्थापना की जाए, नगर में किन-किन जगहों पर श्री गणेश की स्थापना होगी एवं ऐसी जगह पर श्री गणेश की स्थापना ना हो जिससे आवागमन बाधित हो, श्री गणेश के पंडाल में गणेश उत्सव समिति के दो व्यक्ति हमेशा उपस्थित रहे इस विषय पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, गणेश उत्सव में बिजली व्यवस्था अच्छी हो पर चर्चा की गई। बनखेड़ी थाना प्रभारी एस एल झारिया ने कहा की मुख्य जगह पर पुलिस गश्ती लगाई जाएगी।
शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से बनखेड़ी तहसीलदार राजेश बोरासी, थाना प्रभारी एस एल झारिया, विद्युत विभाग जेई बलराम सिंह, किशोर महेश्वरी ,सतीष पांडे, मनमोहन पलिया, पं मोहन बाबू शास्त्री, वल्लभ दास सातल, सदर जाखिर खान, कुंजी लाल पटेल, दादूवीर पटेल, संजय जैन, अशोक रघुवंशी नीलेश व्यास , राजेन्द्र शर्मा,मुकेश पांडे, कमलेश पटेल,दुर्गेश वेलवंशी, मसूद अहमद, दीपिका नामदेव एवं समस्त पत्रकारगण उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!