इटारसी। दक्षिण बंगलिया से एक किशोरी को अज्ञात ने अगवा करके ले गया है। किशोरी के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी 17 वर्षीय लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों ने उसकी कई जगह तलाश की, लेकिन नहीं मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में धारा 363 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। वहीं अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है।