इटारसी। डोलरिया मार्ग पर स्थित नदी मोहल्ला में एक दबंग द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता बंद कर देने से यहां के निवासी परेशान हैं। यहां के निवासियों ने विधायक कार्यालय और नगर पालिका में ज्ञापन सौंपकर रास्ता खुलवाने की मांग की है।
नगर के आम रास्तों पर अतिक्रमण करना अब आम बात हो रही है। ऐसा ही एक गली के रास्ते पर नदी मोहल्ला में एक दबंग ने अतिक्रमण कर रास्ता ही बंद कर दिया है। भगत सिंह नगर के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में उक्त परिवार ने पक्का अतिक्रमण कर आधी सड़क बंद कर दी है और शेष बची जगह पर पानी की टंकी बना ली है, जिससे रास्ता बंद हो गया है। इस अतिक्रमण से यहां के निवासी परेशान हो गए हैं। करीब एक दर्जन परिवारों ने इसकी शिकायत विधायक और नगर पालिका कार्यालय में की है। यहां के निवासी ताज मोहम्मद ने बताया कि इस रास्ते को बंद हुए एक माह हो गया है। शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।