दलित बच्चों की हत्या के खिलाफ निकाली आक्रोश रैली

इटारसी। राष्ट्रीय महादलित परिसंघ शाखा मप्र ने शिवपुरी जिले में हुई बाल्मिक समाज के दो बच्चों की निर्मम हत्या के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। कार्यक्रम में समाज के अनेक संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अनुसूचित जाति वर्ग के अनेक समाज संगठनों का प्रतिनिधित्व करने वाले राष्ट्रीय महादलित परिसंघ ने शनिवार को अटल पार्क के पास से एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। रैली में बाल्मीकी समाज की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुईं। सभी के हाथों में विरोध प्रदर्शन की तख्ती लिये हुई थीं और हत्यारों को फांसी देने के पक्ष में नारेबाजी की जा रही थी। रैली के संदर्भ में महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मैना ने कहा कि गत माह शिवपुरी जिले के एक गांव में बाल्मिक समाज के दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। उसी के विरोध में यह रैली निकाली जा रही है ताकि पीडि़त परिवार को इंसाफ मिल सके।
परिसंघ की महिला शाखा की अध्यक्ष राधा मैना के नेतृत्व में रैली जयस्तंभ चौक पहुंची जहां समाज की सभा हुई। उसके बाद राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीओपी उमेश द्विवेदी को सौंपा गया। इस अवसर पर काली पट्टी बांधकर एवं कैंडल जलाकर भी विरोध किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मुकेश मैना, प्रकाश भवते, हितेश डोंगरे, श्रीकमल मैना, संजय मैना, गब्बर मैना, रजनी डागर, रानी मैना, आशा नाहार, याशिका अदवाल, मानसी अदवाल, मनीषा, प्रीति, किरण धौलपुरिया, अनीषा राठौर, करूणा धौलपुरिया, रूपेश धौलपुरिया, रोहित धौलपुरिया, आदित्य बरखने, संजू बरखने, दौलत बोहित, राजू सिकंदर बकोरिया, रेखा डागोर, रेखा सिहोते, मुन्नी कटारे, गीता पथरोट, रितेश कलौसिया, राजेंद्र चावरे, विष्णु भारवे, प्रमोद अहिरवार, सरवन जोठे, अनुज कुरेलिया, ममता मालवीय, अनिता सेन, मुमताज बी, ज्योति सारवान, कृष्णलता मैना, सीमा मेरोलिया, ज्योति चौहान, धनपति काकोडिय़ा, गीता मैना, रेखा मैना, रीता लोहरे, रीता बाई, पुष्पा डागोरिया, कंचन बाई, सीमा बाई माहोरिया, निखिल मैना, आयुष मैना, अंशु मैना, ब्रजेश कटारे, विजयलक्ष्मी मैना आदि मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!