इटारसी। उत्सव गार्डन में पूर्व गृह राज्य मंत्री स्व. धन्नालाल चौैधरी की 27 वी पुण्यतिथि दलित चेतना दिवस के रूप में मनाई। दलित समाज के संभागाध्यक्ष दशरथ चौधरी ने बताया कि दलित वर्ग से संबंध रखने वाले स्व. धन्नालाल चौधरी की पुण्यतिथि को दलित चेतना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। कार्यक्रम में दलित समाज के अहिरवार, जागड़ा, रविदासिया धर्म संगठन, जाटव आदि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व समाज के कार्यकर्ता एवं समाज के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एकसाथ मिल कर स्व. चौधरी के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर रामगोविंद बारूआ, सिकंदर, अजय अहिरवार, विनोद लोंगरे, विनय बामने, सुमित्रा ताई, गोपाल मंसूरे, संजय मंडराई, पीसी चैधरी, ओमप्रकाश साकल्ले, मनोज बामने, मनीष बारूआ, जगदीश प्रसाद, कन्हैयालाल, धनराज निसरेले सहित सैकड़ों सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।