दवे की अंत्येष्टि में शामिल होने आ सकते हैं पीएम मोदी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केन्द्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की अंत्येष्टि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। इस संभावना को मद्देनज़र प्रशासन मुस्तैद हो गया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया और एसपी आशुतोष प्रताप सिंह ने बांद्राभान जाकर तैयारियों को देखा और योजना तैयार की।
अनिल दवे की अंत्येष्टि में प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अनेक मंत्रियों और वीवीआईपी के शामिल होने की संभावना के मद्देनज़र अधिकारियों ने सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस हेड क्वार्टर भोपाल से भी पुलिस बल मंगाया है।

error: Content is protected !!