दस कोरोना पॉजिटिव का चल रहा इटारसी में इलाज

दस कोरोना पॉजिटिव का चल रहा इटारसी में इलाज

इटारसी। अब तक इटारसी में मिले 32 में से दस मरीजों का उपचार इटारसी के सरकारी अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। इसके अलावा तीन अन्य पॉजिटिव में से एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया है जबकि दो की मृत्यु एम्स हास्पिटल भोपाल में हो गयी है। चिरायु अस्पताल भोपाल से 8 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज किया है जिनको आगामी 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन सेंटर में रखा है।
सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में अब दस मरीजों का उपचार चल रहा है। कल शनिवार तक यहां 8 मरीज भर्ती थे जबकि दो पॉजिटिव आज मिलने पर उनको भी यहीं भर्ती किया गया है। शहर में सात कंटेन्मेंट जोन देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला, हाजी मंजिल, जाटव मोहल्ला, गांधीनगर, नाला मोहल्ला और सुदामा नगर चिह्नित किये हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। अब तक जिले में एवं अन्य राज्यों से आए मिलाकर कुल 50529 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। आज दिनांक तक कुल 31169 व्यक्तियों को होम कोरेन्टाइन किया है। इनको इनके निवास स्थान से सीधे संवाद करने के लिए टेलीमेडीशन केन्द्र की स्थापना की गई है जिसमें वीडियो कॉलिंग के माध्यम से व्यक्ति सीधे यहां के चिकित्सकों से संवाद स्थापित कर सके।

– एक नजर
कुल 32 पॉजिटिव मरीज मिले
दो की इलाज के दौरान मौत हुई
8 मरीज डिस्चार्ज होकर लौटे
10 मरीज कोविड केयर सेंटर में भर्ती

– सात कंटेन्मेंट जोन
देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला, हाजी मंजिल, जाटव मोहल्ला, नाला मोहल्ला, गाँधी नगर और सुदामा नगर

– यह हो रहे हैं कार्य
स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कर रही
अब तक 50529 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है
आज की स्थिति में 32269 लोग होम कोरेन्टाइन में हैं

– अपील : यह करें
लॉक डाउन को सफल बनाने निर्देशों का पालन करें
सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें
अफवाहों से दूर रहकर प्रशासन को सहयोग करें
बैंकों में भीड़ न हो, लेनदेन के वक्त दूरी बनाये

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!