दस डाक्टरों की टीम ने की 920 मरीजों की जांच

दस डाक्टरों की टीम ने की 920 मरीजों की जांच

युवक कांग्रेस ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
इटारसी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर युवक कांग्रेस द्वारा राठी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में नागपुर से आयी दस डाक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की टीम ने 920 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाएं वितरित कीं। शिविर में नागपुर के ऐलक्सिस अस्पताल के डॉ. अलंकार रामटेके, डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. अभिषेक वानकार, डॉ. निशांत देशपाण्डे, डॉ. ऋषि लोहिया, डॉ. नितिन वाड़सकर, डॉ. अनिरूद्ध सोनगांवकर, डॉ. विशाल भस्मे, डॉ. जुनेद शेख, डॉ. अपूर्व अग्निहोत्री ने मरीजों की नि:शुल्क जांच एवं दवा का वितरण भी नि:शुल्क किया।
कार्यक्रम में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया साथ ही उनकी पुण्यतिथि पर हुए इस आयोजन के लिए कांग्रेस के इटारसी के युवाओं की सराहना की और नागपुर के डाक्टर्स को शिविर के लिए अपना वक्त देने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अंबिका प्रसाद शुक्ला, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई, पूर्व नपाध्यक्ष अनिल अवस्थी, नीलम गांधी, पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश बामने, युवा कांग्रेस के लोस अध्यक्ष सतपाल पलिया सहित वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित थे। समस्त अतिथियों ने नागपुर से आये डॉक्टरों का सम्मान शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया।
उक्त शिविर को सफल बनाने में जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह भाटिया, पंकज राठौर एवं युवा कांग्रेस लोस महासचिव सम्राट तिवारी, विक्रमादित्य तिवारी, सर्वप्रीत सिंह भाटिया, बाबू अग्रवाल, सौम्य दुबे, ब्रजेश सेंगर, सतीश बैस, यश दुबे, यश नायक, प्रशांत निरापुरे, अमन सिंह ठाकुर, वीर कुशवाह, अनुभव ठाकुर, कपिल अहिरवार, अजय अहिरवार, हीरेन्द्र मानकर, राहुल दुबे, गोलू भाटिया, ब्रजेश कलोसिया ने गांव-गांव जाकर प्रचार किया था और इसी का परिणाम रहा कि 920 रोगीयों का इलाज डॉक्टरों द्वारा आज के शिविर में किया। शिविर में हड्डी जोड़ रोग, पेट विकार रोग, मस्तिष्क रोग, किडनी रोग, हृदय रोग, मधुमेह रोग, हड्डी रोग, कान नाक गला रोग, मस्तिष्क शल्य चिकित्सक, मूत्र रोग के मरीज भारी संख्या में उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!