करणी सेना ने काले झंडे दिखाए
होशंगाबाद। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा भाजपा नेताओं की नहीं कार्यकर्ताओं की पार्टी है। आने वाले 2019 मे भाजपा की जीत की सुनामी आने वाली है। क्योंकि बूथ का अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र का अध्यक्ष संगठन का मालिक होता है । श्री शाह ने कहा कि एमपी के कार्यकर्ता चुनाव जीतना मुझसे अच्छा जानते हैं । राहुल गांधी हमसे हिसाब मांग रहे हैं । हमें हिसाब देने की जरूरत नहीं है । श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने मध्यप्रदेश को तीन लाख 44 हजार करोड़ रूपये अधिक दिये हैं । इस दौरान शाह भोपाल व नर्मदापुरम संभाग के कार्यकर्ताओ को संबोधित कर रहे थे । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर वार करते हुए कहा कि दस साल आप मंत्री रहे आपने एमपी के लिए क्या किया? इस दौरान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल भी मौजूद रहे । उन्होंने कहा कि पोस्टर बैनर लगाने वाला आज दुनिया का सबसे बडे संगठन का अध्यक्ष है।
कार्यक्रम में प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह सहित केन्द्रीय नेता नरेन्द्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी, संगठन मंत्री सुहास भगत, मंत्री धर्मेद्र प्रधान, बाबूलाल गौर सहित विधानसभा अध्यक्ष डा सीता शरण शर्मा, ठाकुर विजय पाल सिंह, विधायक ठाकुर दास नागवंशी सहित कई छोटे एवं बडे़ नेता गण उपस्थित रहे।
अमित शाह के आने से पहले करणी सेना ने काले झंडे दिखाए
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के विरुद्ध करणी सेना ने काफी देर तक उग्र प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए । करणी सेना के पदाधिकारी आरक्षण बंद करो और काला कानून के खिलाफ नारेबाजी कर अमित शाह और नरेंद्र मोदी विरुद्ध नारेबाजी की । पुलिस ने करणी सेना के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी कर उन्हें बाबई थाना भेज दिया था।