दस हजार से अधिक बच्चों को पिलायी पोलियो की दवा

इटारसी। पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के लगभग 10,505 बच्चों को 123 केन्द्रों पर पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई। डॉ. एसपीएम चिकित्सालय इटारसी के बाह्य रोगी विभाग में, पल्स पोलियो अभियान का शुभांरभ चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी, टीकाकरण अधिकारी एवं प्रभारी पल्स पोलियों डॉ. आरके चौधरी, चिकित्सालयीन कर्मचारियों तथा बच्चों एवं उनके अभिभावको की उपस्थिति में दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर किया एवं आज ही जन्मे 3 नवजात शिशुओं को पोलियो की 2 बूंद दवा पिलाई।
नगर में पल्स पोलियो कार्यक्रम के संचालन के लिये 13 सुपरवाइजर एवं 276 कर्मचारियो को नियुक्ति किया। डॉ.आरके चौधरी तथा एस नार्टन ने सभी सुपरवाईजरों से केन्द्रों पर भ्रमण कर जानकारी ली।
यहां इतने बच्चों को पिलायी दवा
इटारसी शहरी क्षेत्र में 6659
रेल्वे अस्पताल न्यूयार्ड 292
ऑर्डनेन्स फैक्ट्री 661
सीपीई.अस्पताल 57
रेल्वे स्टेशन 2355
बस स्टेन्ड 460
मोबाइल टीम 21
लक्ष्य 16245 के विरूद्ध कुल 10505 बच्चो को दवा पिलाई गयी। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए, डॉ दिनेश कौशल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी होशंगाबाद, अधीक्षक डॉ.एके शिवानी, पल्स पोलियो प्रभारी डॉ. आरके चौधरी ने सभी स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!