इटारसी। आज शहर के कई हिस्सों में लोगों को बिजली संकट ( Electricity Problem) ने परेशान किया। एक दिन पूर्व तालाब मोहल्ला में तेरहवी लाइन तरफ एक ट्रांसफार्मर (transformer) आकाशीय बिजली का शिकार हो गया जिससे वह जल गया था। उसे बदलने के लिए सुबह करीब डेढ़ घंटे तेरहवी लाइन, आठवी लाइन और सूरजगंज ( Surajganj) का कुछ हिस्सा बंद रखा गया। शाम को बारिश और तेज हवा के कारण कुछ देर बिजली बंद रखी गयी। लेकिन, जब हवा और पानी थमे तो नाला मोहल्ला, बूढ़ी माता क्षेत्र, कोर्ट वाला क्षेत्र प्रभावित हो गया।
जेई संतोष प्रसाद प्रजापति ( JE Santosh Prajapati) ने बताया कि 33 केवी बूढ़ी माता के एबी स्विच के जम्पर जलने से लाइट बंद करनी पड़ी जिससे बूढ़ी माता (Budimata Feeder), न्यास कालोनी सब स्टेशन (Nyas colony Sub Station)की सप्लाई बंद की गई थी। इसी तरह मिलने गार्डन के पास एलटी लाइन के तार टूट गये थे। इससे कोर्ट फीडर (Court Feeder) की सप्लाई बंद हो गयी थी।