दिगंबर जैन समाज ने निकाली पालकी यात्रा

इटारसी। तारण तरण दिगंबर जैन समाज संगठन इटारसी द्वारा रविवार को सुबह पालकी यात्रा निकाली गयी जिसमें समस्त समाज के साथ ही संतों की भी उपस्थिति रही।
मूर्ति पूजा न कर धर्मग्रंथ की ही साधना और आराधना करने वाले तारण तरण दिगंबर जैन समाज में धर्म के साथ ही सामाजिक संस्कारों को भी आत्मसात कर जीवन व्यतीत किया जाता है। इन्हीं धार्मिक और सामाजिक संस्कारों से अपनी युवा पीढ़ी व बाल्य पीढ़ी को अवगत कराने के लिए समाज ने तत्वार्थ ज्ञान साधना शिविर का आयोजन किया था। रविवार को समापन के बाद पालकी यात्रा निकाली गयी। यह धार्मिक पालकी यात्रा जयस्तंभ चौक, तुलसी चौक, सराफा बाजार, एवं लाइन एरिया का भ्रमण कर वापस जैन चैत्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस यात्रा में सुंदर रजत पालकी शामिल की गई थी जो बड़े ही आकर्षण का केन्द्र थी। रजत पालकी में धर्म ग्रंथ रखे हुए थे। इनकी पूजा अनेक जगहों पर जैन समाज के सभी वर्गों ने की गई। यात्रा में धार्मिक भजन भी समाज के युवाओं ने गाये।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!