दिग्विजय मिस्टर बंटाढार हैं, उनकी कोई नहीं सुनेगा : पटेल

इटारसी। प्रदेश के प्रदेश के आयुष कुटीर एवं ग्रामोद्योग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री और होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जालम सिंह पटेल ने कहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता ही दिग्विजय सिंह की बात नहीं सुनते हैं तो जनता क्या सुनेगी। वे प्रदेश में मिस्टर बंटाधार के नाम से जाने जाते हैं।
श्री पटेल ने यहां पिछले दिनों दिग्विजय सिंह के उस बयान पर टिप्पणी की है, जिसमें दिग्विजय सिंह ने कहा था कि इस बार यहां से विधानसभा चुनाव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा को हराएंगे। जालम सिंह पटेल सिवनी मालवा जाते समय यहां रेस्ट हाऊस में कुछ देर रुके थे, उन्होंने यहां प्रेस से बात की। मंदसौर की घटना पर भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष द्वारा आरोपियों की गर्दन काटकर लाने वाले को एक लाख रुपए ईनाम देने की घोषणा पर उनसे पूछा कि वे इस बयान से कितना सहमत हैं तो उन्होंने टाल दिया और कहा कि उनको ऐसी किसी घोषणा की जानकारी नहीं है। अलबत्ता ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और ये मानसिक रोगियों का काम है। प्रदेश और केंद्र सरकार ने ऐसे अपराध के लिए फांसी की सज़ा की सिफारिश की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!