दिन में तारे देखकर बच्चे बोले वाह

विश्रामगृह में विज्ञानवाणी ने ग्रहों का दर्शन कराया

विश्रामगृह में विज्ञानवाणी ने ग्रहों का दर्शन कराया
इटारसी। चलित तारामंडल की मदद से आज दोपहर यहां विश्रामगृह में बच्चों ने दिन में तारे देखे तो उनके मुंह से निकला वाह! बच्चों के लिए यह सुखद अनुभव कराया विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था विज्ञानवाणी के राजेश पाराशन ने। इस दौरान रात का आकाश और उसमें चमकते तारों, ग्रहों और नक्षत्रों को दिखाया। प्रोफेसर केएस उप्पल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी एवं तारामंडल को आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के 500 से अधिक बच्चों ने देखा।
विज्ञानवाणी के डायरेक्टर श्री पाराशर ने बताया कि बच्चों में खगोल विज्ञान की समझ बढ़ाने चलित प्रदर्शनी और तारामंडल को प्रथम बार इटारसी में आमंत्रित किया। स्थानीय बच्चों की आवश्यता को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम से एस्ट्रोनॉमी एवं एस्ट्रोलॉजी में अंतर समझने एवं वैज्ञानिक तथा पर्यावरणीय जागरुकता बढ़ाने में मदद मिली। इंदौर से आमंत्रित स्रोत वैज्ञानिक चिल्ड्रंस साइंस सेंटर के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह ने राशिचक्र, तारामंडल, नक्षत्रों, आकाशगंगा तथा ग्रहों की प्रोजेक्टर से प्रस्तुति दी। श्रीमती ऱेखा सिंह ने अपने सहायकों के साथ बस में चलित विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडल्स की वैज्ञानिक जानकारी दी। कार्यक्रम में एक्सीलेंस स्कूल केसला के प्राचार्य एसके सक्सेना, पांजराकला के पूर्व प्राचार्य एसके शर्मा ने भी मौजूद थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!