दिव्यांग विवाह समारोह प्रारंभ, हुई मेंहदी व संगीत की रस्म

दिव्यांग विवाह समारोह प्रारंभ, हुई मेंहदी व संगीत की रस्म

होशंगाबाद। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा नि:शक्त जन विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 7 जून को अग्निहोत्री गार्डन होशंगाबाद में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह प्रात:10 बजे बारात के आगमन से प्रारंभ होगा। इस समारोह में 24 दिव्यांग नवयुगल विवाह के बंधन में बंधेंगे। विवाह वैदिक विधि से संपंन्न कराएं जाएगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
दिव्यांग नव युगलो को वैवाहिक जीवन का शुभ आशीर्वाद देने के लिए कई विशिष्ट व्यक्ति विवाह समारोह में शामिल हो रहे है। अंर्तराष्ट्रीय दिव्यांग खिलाडी तथा पेराओलंपिक में रजक पदक जीतने वाली दीपा मलिक मुख्य अतिथि के रूप में इस समारोह में शामिल होकर नव युगलों को आशीर्वाद देंगी। उनकी उपस्थिति सभी दिव्यांगों के लिए प्रेरणादायी होगी। समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डा सीताशरण शर्मा करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह तथा होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा, राज्य मंत्री उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण तथा वन विभाग शामिल होकर दिव्यांगों को आर्शिवाद देंगे। समारोह दिव्यांग नव युगलो को आर्शिवाद देने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्री राव उदय प्रताप सिंह, अध्यक्ष वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन श्री राजेन्द्र सिंह, अध्यक्ष खनिज विकास निगम श्री शिव चौबे, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री कुशल पटेल शामिल होंगे। समारोह में विधायक सिवनीमालवा श्री सरताज सिंह, विधायक सोहागपुर श्री विजय पाल सिंह, विधायक पिपरिया श्री ठाकुर दास नागवंशी तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्री अखिलेश खण्डेलवाल भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होकर वर वधु को आर्शिवाद देंगे। समारोह में वर वधु को आर्शिवाद देने के लिए जनपद अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री श्री मधुकर राव हर्णे तथा जिला योजना समिति के सदस्य श्री हरिशंकर जायसवाल भी उपस्थित रहेंगे।
दिव्यांग विवाह समारोह की रस्में आरंभ हो गई है। अग्निहोत्री गार्डन दुल्हनो के मेंहदी की रस्म पराम्परा के अनुसार पूरी की गई। महिलाओं के मधुर विवाह तथा मंगल गीतो के बीच दुल्हनो के हाथों को मेंहदी से श्रृंगारित किया गया। इसके बाद संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!