दीपावली के बाजार के लिए नपा ने तैयार किया प्लान

बाजार में नहीं जाएगा कोई भी वाहन पटाखा, मूर्ति, लायी-बताशे, पोस्टर के स्थान तय रोड पर टेंट लगाने पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध नपा और पुलिस का संयुक्त कंट्रोलरूम बनेगा

बाजार में नहीं जाएगा कोई भी वाहन
पटाखा, मूर्ति, लायी-बताशे, पोस्टर के स्थान तय
रोड पर टेंट लगाने पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध
नपा और पुलिस का संयुक्त कंट्रोलरूम बनेगा
इटारसी। नगर पालिका की समिति ने दीपावली के लिए लगने वाले बाजार के स्थान तय कर दिए हैं। तय स्थानों के अलावा संबंधित सामग्री की दुकानें नहीं लगाने दी जाएंगी। पटाखा बाजार, लक्ष्मी जी की मूर्ति, कैलेंडर, पोस्टर, दीये-बाती, लायी-बताशे, सजावट का सामान सभी तय स्थानों पर ही लगाएं जाएंगे। व्यवस्था पर नजर रखने के लिए नगर पालिका और पुलिस विभाग के दो स्थानों पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे।
आज शाम दीपावली बाजार के लिए बैठक हुई जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय दीक्षित, आरआई भरतलाल सिंघावने, बाजार समिति के सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा, पार्षद यज्ञदत्त गौर, संजय चौधरी, सभापति राकेश जाधव, महेन्द्र चौधरी, राजस्व उपनिरीक्षक संजीव श्रीवास्तव, हरिओम उपाध्याय, जितेन्द्र गौर और यातायात विभाग से मदन यादव मौजूद थे।

ऐसा होगा बाजार
पटाखा, टिकली, तमंचा के लिए गांधी मैदान में बाजार लगेगा। इसके अलावा कहीं भी ये चीजें बिकने नहीं दी जाएंगी।
बारेलाल पान की दुकान से चिकमंगलूर चौक तक 5 गुणा 5 फुट साइज की दुकानें टेबिल पर सजावट सामग्री के लिए।
चिकमंगलूर चौक से जयस्तंभ तक और पुराने फल बाजार में पुलिस विभाग और नगर पालिका कंट्रोल रूम बनाएगी।
नीमवाड़ा से राजस्थान स्वीट्स तक लायी-बताशे, दीया-बाती की दुकानें जमीन पर ही लगेंगी, टेबिल प्रतिबंधित रहेगा।
जयस्तंभ चौक से श्री द्वारिकाधीश मंदिर तक लायी बताशे की दुकानें जमीन पर ही लगायी जाएंगी, टेबिल प्रतिबंधित।
काका चौक से पोस्ट आफिस के गेट तक दीया-लायी और बताशे की दुकानें केवल जमीन पर ही लगायी जाएंगी।
लक्ष्मी जी की मूर्ति का बाजार 11 वी लाइन से 13 वी लाइन पर रोड किनारे लगाने की अनुमति मिलेगी।
सभी तरह के मिष्ठान और बेकरी की दुकानों के सामने टेंट लगाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
तिब्बती बाजार अटल पार्क के सामने मेन रोड के किनारे पर लगाया जाएगा
फलों के ठेले फल बाजार में ही लगाए जाएंगे
चाईना की सीरिज और अन्य सामग्री प्रतिबंधित रहेगी।
इन बाजारों में किसी भी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगी, ट्रैफिक पुलिस इनकी रोकथाम के लिए बेरीकेटिंग करेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!