इटारसी। नगर पालिका परिषद में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद यज्ञदत्त गौर ने सीएमओ को एक मांग पत्र लेकर बाजार में दुकान निर्माण में भेदभाव न करते हुए बाजार क्षेत्र के सभी दुकानदारों को प्रथम तल उपयोग की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
श्री गौर ने कहा कि नगरपालिका परिषद के सभी पार्षद सर्वसम्मति से बाजार क्षेत्र के समस्त दुकानदारों को निर्धारित राशि प्राप्त कर प्रथम तल के उपयोग की अनुमति का प्रस्ताव पारित कर चुके हैं। ऐसे प्रस्ताव और स्वीकृति के प्रतिपालन में कुछ दुकानों को उपयोग की अनुमति भी प्रदान करने की जानकारी प्राप्त हुई है किंतु अन्य दुकानदारों को अनुमति नहीं प्रदान की जा रही है। उन्होंने अनुरोध किया है कि अब तक प्रदत्त अनुमतियों (शर्त/अनुमति शुल्क आदि) की जानकारी सहित अन्य सभी दुकानदारों को परिषद के निर्णय अनुसार दुकानों के प्रथम तल उपयोग की अनुमति प्रदान करें।