इटारसी। अब चोर लॉक डाउन का फायदा उठा रहे हैं। बीती रात राधा-कृष्ण मार्केट में जयहिंद इंटरप्राइजेस में चोरों ने चोरी का प्रयास किया। दोपहर में समीप ही रहने वाले अर्जुन गांधी की नजर टूटू ताले पर पड़ी तो उन्होंने दुकान मालिक को इसकी खबर की। हालांकि चोर केवल ताला तोड़ पाये थे, दुकान में चोरी करने में असफल रहे।