दुकान खोलने गए थे, जीप ने टक्कर मारी

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सीपीई के पास अपनी दुकान खोलने गए एक युवक को एक जीप ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया। युवक के पैर, सिर और नाक में गंभीर चोट आयी है। उसे उपचार के लिए निजी हास्पिटल में भर्ती कराया है। शिकायत पर पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ धारा 279, 337 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी शोभित पिता शिखरचंद्र जैन 28 वर्ष, निवासी तीसरी लाइन एचडीएफसी बैंक के पास ने पुलिस को शिकायत की है कि उसके भाई सौरभ जैन की सीपीई में दुकान है, जिसे खोलने वह सुबह गया था। सुबह लगभग 9:30 बजे सौरभ अपनी स्कूटी पर बैठा था, तभी बोलेरो एमपी 05 सीए-4528 आयी और लापरवाही पूर्वक सौरभ को टक्कर मार दी। घटना में सौरभ को दोनों पैर, सिर और नाक में गंभीर चोट आई है, जिसे तुरंत वह के लोगों ने सीपीई की गाड़ी से निजी हॉस्पिटल लाये। उसके पास भी फोन आया तो वह भी अस्पताल पहुंचा।
इसी तरह बीती रात करीब 11:30 बजे डोलरिया रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास आदित्य पिता सत्यनारायण वर्मा 28 वर्ष, निवासी सेमरीखुर्द, डोलरिया से अपने दोस्त विशाल के साथ इटारसी आया था। रात को वे लोग खाना खाकर लौट रहे थे कि एक सफेद रंग की अज्ञात कार ने दोनों को टक्कर मार दी। घटना में इनके हाथ, पैर और सिर में चोट आयी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279,337 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

error: Content is protected !!