दुर्गावाहिनी ने किया शस्त्र पूजन

इटारसी।ग्रामीण नर्मदापुरम विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गावाहिनी मातृशक्ति ने शस्त्र पूजन का कार्यक्रम ग्राम तारारोडा में किया। इस दौरान नर्मदापुर विभाग के विभाग मंत्री संजीव पटेरिया, विभाग सह संयोजक गजानन्द तिवारी, जिला संयोजिका सुश्री नेहा चावरे, जिला मंत्री सुनील मनवारे मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता संजीव पटेरिया ने नारी शक्ति और उनके जीवन में शस्त्रों का महत्व बताया कि आज भी नारी को अपनी रक्षा करने के लिए अगर शस्त्रों को उठाना पड़े तो हमें पीछे नहीं हटना चाहिए। विभाग संयोजक ने बताया कि किसी भी बच्चे के जीवन में उसे सबसे ज्यादा प्यार और स्नेह करने वाले उसके माता-पिता होते हैं। उन से बढ़कर दुनिया में कोई भी उन्हें स्नेह नहीं कर सकता, इसलिए अपने माता-पिता के आदर्शों पर चलें और जीवन में कभी कोई ऐसा काम न करें कि जिससे उनके मन को ठेस पहुंचे और हमारी सभी हिंदू बहनों को आत्मनिर्भर और विद्यार्थियों से अपनी रक्षा करने के लिए सजग रहने के लिए सभी बहनों को संकल्प दिलाया। यह संकल्प दिलाया कि मरते दम तक हर हिंदू बहन के साथ बजरंग दल का कार्यकर्ता है। कार्यक्रम का आयोजन नर्मदापुर ग्रामीण संयोजिका भावना चौधरी एवं ग्राम अध्यक्ष प्रदीप ने किया था।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!