इटारसी। स्वप्निल पैनल रामनगर झंडा चौक समिति के तत्वावधान में रामनगर झंडा चौक पर 84 वर्ष से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। समिति के सदस्यों ने बताया कि हर साल माता को अलग-अलग स्वरूप में विराजित किया करते हैं। समिति हर साल विभिन्न प्रतियोगिता भी कराती हैं।
माहेश्वरी युवा मंडल की ओर से प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आकर्षक झांकी पर पुरस्कार रखे गए हैं जिसमें प्रथम पुरस्कार 21000, दूसरा 15000 रुपए, तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपए मिलेगा जिनके कारण झांकियों के निर्माण में प्रतिस्पर्धा का दौर चलता और विषयों पर आधारित एक से एक झांकी प्रस्तुत की जाती है। 15 अक्टूबर को धार्मिक झांकी श्रीरामचरितमानस पर, 16 अक्टूबर को राष्ट्रभक्ति से संबंधित झांकी थी और 17 अक्टूबर को दीपमाला में रंगोली प्रतियोगिता से संबंधित झांकी का आयोजन रखा है।