इटारसी। साईं स्पोट्र्स संस्था के सदस्यों ने आज केसला ब्लाक के आदिवासी गांवों में जाकर निर्धन लोगों को कपड़े वितरित किए। सदस्यों ने गांवों में जाकर बच्चे, बुजुर्ग, महिला-पुरुषों को गर्म कपड़े, साडिय़ां, फ्रॉक सहित नए कपड़े भी वितरित किए।
संस्था के सदस्य केसला के आसपास मोरपानी, ओझापुरा, झुनकर, ताकू आदि गांवों में पहुंचे और कपड़े बांटे। सचिव प्रदीप कलसिया ने कहा कि आने वाले वर्षों में इस कार्य को और व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इस कार्य में सपन राय, प्रदीप जाधव, पूजा, प्रिया बरखने, साहिल, आयुष, कृतिक, मयंक आदि सदस्यों ने योगदान दिया।