गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव का मामला
इटारसी। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव संबंधी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को कमेटी के प्रधान पद पर सभापति जसबीर सिंघ छाबड़ा के चयन के बाद आज से विरोधी पक्ष ने जयस्तंभ चौक पर भूख हड़ताल प्रारंभ करके अनेक सवाल उठाए हैं। विरोधी पक्ष का कहना है कि यहां चुनाव नहीं होने दिए जाते बल्कि किसी को भी प्रधान बना दिया जाता है।
नई गरीबी लाइन का गुरुद्वारा को बंद करने सहित करीब सोलह बिंदुओं को उठाकर भूख हड़ताल पर बैठक विरोधी पक्ष ने कल चुनावों को अवैधानिक बताते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है।