देवीधाम जाने वाले भक्तों को ड्रीम्स इंडिया कराएगा फलाहार

Post by: Manju Thakur

इटारसी। ड्रीम्स इंडिया क्लब के तत्वावधान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देवीधाम सलकनपुर रोड पर ग्राम पीलीकरार में फलाहारी व्यंजनों का भंडारा आयोजित किया जाएगा। क्लब का इस तरह के आयोजन का यह सोलहवॉ वर्ष है।
क्लब के अध्यक्ष रामविलास गौर, सचिव विनोद कसार और कोषाध्यक्ष मनीष रैकवार ने बताया कि ग्राम पीलीकरार में शनिवार, 28 सितंबर को दोपहर बाद 3 बजे से फलहारी व्यंजनों का भंडारा प्रारंभ हो जाएगा। इस भंडारा के साथ ही माता विजयासन के दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए चाय, पेयजल, फल, चिकित्सा सुविधा, वाहन सुविधा के साथ ही नगद निकासी की व्यवस्था भी की जा रही है। भक्तों को विश्राम के लिए भी भंडारा स्थल पर सुविधा दी जाएगी। इस दौरान भक्तों के लिए देवी भजनों का कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। भक्त यहां मां के बेटे जागरण समिति के माध्यम से देवी जागरण में मां के भजनों का आनंद भी उठा सकते हैं।

error: Content is protected !!