इटारसी। गांधी मैदान में 18 से 22 सितंबर तक होने वाले देशज 2019 में शहर को अनेक नामी कलाकारों की कला को करीब से देखने और सुनने का अवसर मिलेगा। देश के ऐसे कलाकार जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला का जादू बिखेरा है, अब इटारसी में उनकी प्रस्तुति निश्चित ही शहर के कलाप्रेमियों के लिए सुखद और यादगार रहेगी।
इटारसी में तीन साल बाद होने वाले देशज 2019 के लिए राष्ट्रीय संगीत नाटक एकेडमी की तैयारियां जारी हैं। इस वर्ष पिछले कार्यक्रम के मुकाबले और बेहतर व्यवस्थाएं करने की जानकारी मिल रही है। इस वर्ष जो कार्यक्रम होंगे, उसमें पहला कार्यक्रम लोक संगीत का होगा जिसमें पंजाब के गुरदासपुर की गुरमीत बाबा की प्रस्तुति होगी। सन् 1994 में पंजाब के गुरदासपुर जिले में जन्मी श्रीमती गुरमीत बाबा ने नरेन्द्र चंचल से पंजाबी लोक संगीत की शिक्षा प्राप्त की है। उन्होंने 20 वी सदी के सातवे दशक में ही लोक संगीत की पेशेवर दुनिया में कदम रख दिया था। वे न केवल उत्कृष्ट लोक गायिका हैं, बल्कि एक अच्छी संगीत शिक्षक भी हैं। पंजाबी लोक समाज और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की कलाकार गुरमीत बाबा ने पंजाबी लोक गीतों को अपनी प्रतिभा और प्रस्तुतियों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय फलक प्रदान किया है। उनकी आवाज में मधुरता और लय-लोच का शानदार सामंजस्य है। अपनी आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करने वाली गुरमीत बाबा ने देश-विदेश में संगीत समारोहों में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। संगीत नाटक अकादमी के प्रवीण दुरेजा ने बताया कि इटारसी में 18 से 22 सितंबर तक होने वाले देशज 2019 में गुरमीत बाबा की कला शहर के लोगों को करीब से देखने-सुनने को मिलेगी।