देश-विदेश की 80 विभूतियां हुई सम्मानित

भोपाल। कोई बेटियों को फ्री शिक्षा दे रहा है। कोई निर्धन लोगों को वर्षों से फ्री खाना खिला रहा है, तो कोई रेड लाइट एरिया में सेक्स वर्कर्स को जिस्मफरोशी के दलदल से निकालने के लिए कार्यरत है। इन सभी लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने का कार्य किया नेशनल एंटी हरासमेंट फाउंडेशन एवं एक सखा सोशल वेलफेयर सोसायटी ने।रविवार को देश विदेश की 80 विभूतियों को समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नेशनल प्राईड अवॉर्ड से सम्मानित किया।
भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के इंदौर, लखनऊ, पुणे, मुंबई, दिल्ली, तेलंगाना सहित नेपाल और कतर देश से भी लोग पहुंचे। कार्यक्रम का उद्देश्य अपने क्षेत्रों और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज के हित में काम कर रहे लोगों का हौसला अफजाई करना था। राष्ट्रीय सम्मान समारोह की दूसरी श्रंखला में देश की कई सारी शख्सियत एवं प्रतिभाओं को नेशनल प्राईड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम विद्या शिवचरण चौरसिया एवं प्रतिभा वाईकर ने बताया कि समारोह में चुनिंदा शख्सियतों को नेशनल प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में भोपाल से पेज 3 जर्नलिस्ट दीपक सिंह को बेस्ट बॉलीवुड कवरेज, फोटो जर्नलिस्ट ठाकुर गौरव सिंह को बेस्ट सेलेब्रिटीज़ फोटोग्राफी और वरिष्ठ रंगकर्मी सुनील सोन्हिया को रंगमंच पर उनके योगदान और मिस मल्टीनेशनल अवॉर्ड प्राप्त शैफाली शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन जैन, एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस, मप्र एवं बॉलीवुड सेलिब्रिटी के तौर पर मुंबई से अरुण वर्मा एवं मिस मल्टी नेशनल इंडिया 2017 शैफाली शर्मा एवं कतर देश से एमएस बुखारी दिल्ली से किशोर कुमार श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वहीं एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस पवन जैन और बॉलीवुड एक्टर अरुण वर्मा और मिस मल्टीनेशनल शैफाली शर्मा ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में जागृति लाने के लिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया जाना जरूरी है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!